Tuesday, November 23, 2010

बास्केट बाल कोर्ट की मरम्मत

लड़कियों के मानक को मद्देनज़र रखकर बनाया गया AIT का छोटा बास्केट बाल कोर्ट, जो लगभग 3 महीनों से टूटी हुयी बास्केट और लंबे समय से टूटे हुए कोर्ट के फर्श को झेल रहा था, उसे मरम्मत के लिए आखिर चुन ही लिया गया| हफ्ते भर से उस पर रोड़ी और कंक्रीट डाल कर उसका स्तर ऊँचा कर दिया गया है और रोड़-रोलर उन पर अपनी करामात दिखा रहा है| यकीन किसी को नहीं है पर अधिकाँश छात्रों की राय है कि ये मरम्मत, हाल ही में इंस्पेक्शन पर आयी टीम द्वारा टोके जाने पर शुरू की गयी है| जबकि काफी का कहना है कि इसका काम उनके आने से पहले ही शुरू चुका था| बहरहाल, इससे कॉलेज की सुंदरता में और चार चाँद लगने की उम्मीद है|

Saturday, November 13, 2010

Boys Hostel में चोरी

आज सुबह दिन दहाड़े AIT, OBH में तीन laptop की चोरी हो गयी है| उनकी जानकारी इस प्रकार है|

Laptop 1: Dell Vostro
Laptop 2: HP
Laptop 3: Acer
समय: सुबह लगभग 7:20
Flank: 2-D

चोरी होने वाले दो लैपटॉप द्वितीय वर्ष तथा एक तृतीय वर्ष के छात्र का था| उन्होंने बताया कि सुबह 7:10 बजे खाना खाने गए थे और लगभग 7:30 तक लौट आये थे| इस दौरान चोरी के लिए ये बीस मिनट काफी थी| इसके अलावा बहुत से लड़कों के mouse, keyboard आदि सामान भी चोरी हुए हैं|

इसकी जानकारी तुरंत ही हॉस्टल के सुरक्षा कर्मचारियों और attendants को दी गयी| जल्द ही हॉस्टल से बाहर निकलने वाले तीन में से दो को पूरे दिन भर के लिए बंद कर दिया गया और हॉस्टल के कर कमरे में तलाशी ली गयी| हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि कॉलेज के CCTV कैमरों में किसी अजनबी शख्स को सुबह 7:30 के आस-पास परिसर के मुख्य दरवाज़े से बाहर एक बड़े बैग को कन्धों पर लेकर निकलते हुए रिकॉर्ड किया गया है पर उसे पहचाना नहीं जा सका| मेस के स्टाफ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने ऐसे एक व्यक्ति को देखा था जो दिघी की तरफ निकल गया|

गौरतलब है कि हॉस्टल में चोरी की घटनाएं बढती जा रही हैं| पिछले साल भी बहुत से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेनड्राइव आदि कैश के साथ चोरी हुए थे जबकि चोर का कुछ भी अता पता नहीं चला| लोग अनुमान लगा रहे हैं कि हॉस्टल के अंदर का ही कोई बाहर के चोरों के साथ मिलकर ये चोरियाँ करवा रहा है| Desktop PC रखने वाले लड़कों में अशांति का माहौल कुछ कम है क्योंकि इस तरह दिन दहाड़े लुटने के उनके आसार कम हैं|