
हेलन से लेकर ऑज़ी ऑस्बार्न तक, इसमें वो सब कुछ है जो आपको देखने पर मजबूर कर देगा ....आपके क़दमों को रोक लेगा....और आपकी नज़रों को हटने नहीं देगा | एक परंपरा के नाते, इस बोर्ड को सेमेस्टर के प्रारम्भ में ही तैयार कर लिया गया था ताकि आगे आने वाले कार्यक्रमों को समय दिया जा सके |
गौरतलब है कि ये इस साल का दूसरा बोर्ड है| इससे पहले इस बोर्ड को अगस्त में प्रस्तुत किया गया था जो बाल-कोमिक पर आधारित था|
No comments:
Post a Comment