Saturday, October 30, 2010

नवंबर १० की परीक्षाओं के लिए सारणी

लाल रंग में वे विषय दिखाए गए हैं जो दुसरे सेमेस्टर में आते हैं- अर्थात वे उनके लिए हैं जिनका कोई subject down है|

FE, SE और TE के लिए 2008-प्रारूप और BE के लिए २००३-प्रारूप के विषय दिखाए गए है| इसीलिए TE Sem-II के विषय नहीं दिखाए गए हैं|

अधिक साफ़ देखने के लिए चित्रों पर क्लिक कीजिये|
विश्वविद्यालय की वेबसाईट से अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें|

Wednesday, October 13, 2010

AIT में खाने का स्तर फिर गिरा

"इस साल की शुरुआत में सभी से वाहवाही लूटने वाली हमारी AIT की mess दो ही महीने में वापिस लुढक कर पहले जैसा खाना बनाने लगी है" ये मानना है AIT के अधिकाँश छात्रों का| दाल में पानी अधिक, पनीर की सब्जी में पनीर नदारद और सूखी रोटियाँ उस बात की गवाही बिल्कुल नहीं देती जिसकी आशंका 2010 के नए सत्र के साथ की गयी थी| Mess कमीटी ने हालाँकि खाने की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए प्रयास जारी रखे हैं पर जब तक लोग कमीटी के सदस्यों को ही जाकर कुछ नहीं कहेंगे, वे भी कुछ नहीं कर सकते| कई बार खाते खातेभोजन में कंकर निकले हैं पर जब शिकायत दर्ज करने कि लिए छात्र शिकायत-पुस्तिका मांगते हैं तो कर्मचारी "ये आखिरी बार है" कह कर माफी मांग लेते हैं| लाख कहने पर भी शिकायत पुस्तिका को सामने नहीं लाया जाता| नियम के अनुसार शिकायत पुस्तिका हर समय उपलब्ध होनी चाहिए, ना कि अंदर से मंगाने की ज़रूरत पड़े|

TE E&TC के नरेंदर उर्फ कमांडर का कहना है कि खराब खाने की वजह से उनके स्वस्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है| नरेंदर को आँखों की कमजोरी की समस्या है तथा उनके अपने शब्दों में उन्हें "हर वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब दिखाई देने शुरू हो गए हैं" और इसका इलज़ाम वे mess के खाने पर निडर होकर खुले-आम डालते हैं| अब ये तो MH में विशेषज्ञों द्वारा उन पर किये गए परीक्षणों के निर्णयों से ही पता चलेगा कि उनकी इस कमजोरी की वजह वाकई mess का खाना है या कुछ और|

पैसा चाहिए? अगले सेमेस्टर तक इन्तज़ार करो!!

AIT अपने छात्रों को mess के रविवार के खाने को paid करने के बाद जो पैसा वापस देने वाला था उसके बारे में प्रशासन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है| छात्रावास के रेक्टर श्री मान रोड्रीग्स से पूछने पर पता चला है कि उस पैसों की वापसी के लिए सभी छात्रों को (FEs को छोड़ कर)अगले सेमेस्टर तक इन्तज़ार करना होगा|

साथ ही वो पैसा कितना वापस होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता| एक अनुमान के अनुसार लगभग ` 3000 वापस किये जायेंगे| पर उड़ती अफवाहें तो यहाँ तक कह रही हैं कि छात्रावास में बिजली की जो अधिक आपूर्ति की जा रही है उसकी वजह से इन ` 3000 में से और ` 1800 काट लिए जायेंगे| अब ये तो छात्र ही जानते हैं कि बिजली की आपूर्ति कितनी की गयी है| पिछले साल परीक्षाओं के दिनों में भी रात को OBH, NBH में बिजली न होना पर GH और AIT-MG Road की street-lights में बिजली का अवश्यम्भावी होना लड़कों का सर दर्द बना रहा| अगर ये ` 1800 की अफवाह सही है और महाविद्यालय-प्रशासन यदि वाकई ऐसे फैंसले कर चुका है तो आशा है कि जहाँ बिजली का नाम लिया गया है, वहाँ काम भी वैसा ही हो|

(यदि आपको  ( ` )  इन दो paranthesis के बीच में रूपये का नया चिन्ह नहीं दिखाई दे रहा है, तो यहाँ क्लिक करें| इससे एक Font file (ttf) डाउनलोड होगी| उसे अपने कंप्यूटर में संस्थापित करें| अधिक सहायता के लिए मेल करें|)

Sunday, October 10, 2010

पुलिस ने पकड़ा AITians को - अक्टूबर 10, 2010

भारत में CWG के भ्रष्टाचार की ख़बरों के बाद भी पुलिस अपनी आदतों से बाज़ नहीं आई| आज AIT के 4 छात्रों को पुलिस ने पल्सर बाइक पर लाइसेंस ना होने कि वजह से पकड़ा और आर्थिक दंड लगाया| पर जब उन्हें उक्त पैसे अदा किये गए तो वे अपनी बात से पलट गए और रिश्वत देने को कहने लगे| रिश्वत के लिए छात्रों द्वारा मना करने पर उन छात्रों को वहाँ मौजूद अफसर ने उन्हें डरा कर रिश्वत वसूलने का प्रयास किया| उन्हें ये कह कर आखिर अपनी जेब में पैसे भरवा ही लिए कि यदि उक्त रकम अदा नहीं की गयी तो वे सभी 4 छात्रों को शक के बिनाह पर अंदर कर देंगे|

कंप्यूटर शाखा के चार छात्र ज़ैनुल हसन खान (BE), मन्जीत नांदल (TE), विनीत शर्मा (TE) और नितिन ग्रेवाल (TE) आज शाम जब विश्रांतवाड़ी के समृद्धि रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकले तो बाहर निकलते ही ज़ैनुल हसन के पैर में असमय चोट लग जाने कि वजह से चारों का कुछ समय व्यर्थ हो गया| इससे उनके कॉलेज में 11 बजे के समय पर पहुचने की गुंजाइश कम हो गयी| अतः मजबूरी में उन्होंने निर्णय लिया कि वे चारों एक ही बाइक पर कॉलेज जायेंगे तो समय पर पहुँच जायेंगे| लाइसेंस ज़ैनुल के पास था पर वो चलने कि हालत में नहीं थे| इसलिए विनीत को ही बिना लाइसेंस के बाइक चलानी पड़ी|

पुलिस ने दो से अधिक लोग बिठाने के जुर्म में 400 रूपये तथा बिना लाइसेंस का जुर्म 300 रूपये लगाया| छात्रों ने गलती तो क़ुबूल की| पर साथ ही RTI के अपने हक़ के अनुसार जुर्माने की लिस्ट देखने की भी इच्छा ज़ाहिर की जिसमें किस जुर्म पर कितना दंड होगा, लिखा हो| अफसर ने उन्हें बिना लाइसेंस के 300 रूपये तो दिखाए पर दो से अधिक लोगों के बैठने के 400 रूपये दिखने से पहले बौखला गए और अंदर डालने के लिए डराने लगे| अंततः ग्रेवाल को नजदीकी ATM से पैसे निकालने की अनुमति दी गयी तथा तब तक बाकी तीनों वहीँ बैठे रहे| पर उनके वापस आने से पहले ही नांदल ने पुलिस वालों से बात कर के मात्र 400 रूपये पर ही मना लिया| अंततः वे सभी बड़ी मुश्किल से समय पर वापस कॉलेज पहुच सके|

तथ्य की बात ये है की जिस बात का जुर्माना पुलिस ने 400 रूपये बताया था, वाकई में भारत सरकार के अनुसार उसका असली जुर्माना 100 रूपये है| ये बात इन सबको वापस आकार इन्टरनेट पर जांचने पर पता चली| ये तो सच है कि जो 400 रूपये सरकार के राजकीय कोष में छात्र वैध तरीके से जमा करने पर जोर दे रहे थे, उन्ही 400 रुपयों को हमारी पुलिस ने अवैध रूप से अपनी जेब में भर लिया|

NEXUS 2010 - अक्टूबर 9, 2010

एक तरफ जहाँ BCJ में यूरेका कप चल रहा था वहीँ दूसरी तरफ BCJ के पास ही की कक्षा में NEXUS Alumni meet का आयोजन किया जा रहा था| इसे Propalsm Network की सहायता से आयोजित करवाया गया था तथा ये इस साल की दूसरी Alumni meet थी (तकनीकी जागरूकता को लेकर पहली)| आयोजन में विशेष बल BEs और TEs तकनीकी रूप से सक्षम कैसे बनें, इस बात पर दिया गया था| हालांकि सत्र के व्याख्यान में SEs और FEs को भी भाग लेने की अनुमति दी गयी थी|

व्याख्यान के बाद एक छोटी सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को उचित आवश्यक सामान के साथ एक समस्या दी गयी तथा उसी सामान का प्रयोग कर के उपयुक्त समस्या को सुलझाने के लिए समस्या-संतुष्टि के उपकरण बनाने को कहा गया|

आयोजनों कि ज़िम्मेदारी PRs को दी गयी थी|

Saturday, October 9, 2010

यूरेका कप: तीसरा दौर - अक्टूबर 9, 2010

यूरेका कप में 40 पंजीकृत प्रतिभागी टीमों में से सिर्फ 16 को ही दूसरे दौर में प्रवेश मिला तथा सिर्फ 6 ही आज तीसरे दौर में पहुंची| इन में से प्रथम 3 के चयन के पश्चात महाविद्यालय के निदेशक, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर, श्रीमान एस. के. लहरी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण का भी आयोजन करवाया गया| तत्पश्चात, वहीँ पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, श्रीमान वी. पी. गोसावी द्वारा पूर्व-गतिविधि 'Model-Making 2010' की भी चयनित 2 टीमों को पुरस्कार दिलवाए गए|

उक्त यूरेका कप सुबह 9:15 पर शुरू किया जाना निर्धारित था परन्तु कुछ तकनीकी समस्याओं कि वजह से लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू किया गया| छः निर्णायकों के एक मंडल की पारखी नज़रों ने सभी टीमों के स्वनिर्मित नवोंमेषणों को समझा व उनके सिद्धांत, व्यवहारिक उपयोगिता, प्रायोगिग संभावनाओं तथा प्रस्तुति के तरीकों को मद्देनज़र रखते हुए उचित परिणाम घोषित किये|

इन गतिविधियों के अध्यक्ष तथा कंप्यूटर विभाग के मुख्य, श्रीमान ढोरे ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है तथा आने वाले समय में हम इस प्रकार के नवोंमेषणों को व्यवहारिक रूप में लागू करने कि आशा रखते हैं| उन्होंने यूरेका कप के मध्यस्थ सदस्य, ऋतंभरा, सुरेन्द्र, रंजनी, अनिरुद्ध, अव्जीत, प्रेरणा तथा सुब्रोतो को सफल आयोजन के लिए बधाई दी|

आज के कप में प्रथम पुरस्कार (` 3000) अमन जमवाल तथा सुनील मिश्रा को मिला|
द्वितीय पुरस्कार (` 2000) विनीत शर्मा, नितिन ग्रेवाल, अभिषेक झा तथा नीरज परमार को मिला|
तृतीय पुरस्कार (` 1000) विनय मोर, पंकज पूनिया तथा विकास नेहरा को मिला|

गौरतलब है कि यूरेका कम Microsoft द्वारा आयोजित Imagine Cup का ही एक छोटा रूपांतरण है जिससे महाविद्यालय स्तर पर ही विद्यार्थियों की उच्च कोटि की सोच को प्रेरणा मिली है और मिलती रहेगी|

Wednesday, October 6, 2010

Baja SAE भारत 2011

जानी मानी प्रतियोगिता, BAJA SAE भारत में हमारा कॉलेज एक बार फिर से भाग लेने जा रहा है| पिछले साल के शानदार प्रदर्शन के बाद इस बार AITians और भी अधिक महत्वकांक्षी हैं| तथ्य की बात यह है कि इस बार हमारे महाविद्यालय से दो टीम भेजी जायेंगी जिनका प्रतिनिधित्व क्रमशः एक BE तथा एक TE करेगा|

इस क्षेत्र में नयी-नयी उतरी टीम के 13 उत्साही प्रतिभागी सदस्यों में 3 लड़कियां भी शामिल हैं|

Tuesday, October 5, 2010

Submission का प्रहार - फच्चों खबरदार|

जैसे जैसे सेमेस्टर का अंत निकट आ रहा है,वैसे वैसे Journals लिखने का काम जोर शोरों से पर होता जा रहा है| व्यंग्यात्मक तौर पर प्रथम वर्ष किसी छात्र के लिए उतना बुरा भी नहीं होता जितना कहा जाता है क्योंकि यही वह समय है जब कोई छात्र सभी शाखाओं के पाठ्यक्रमों से होकर गुज़रता है और जान जाता है कि जिस शाखा को उसने चुना है, वह उसके लिए उचित है भी या नहीं|

प्रथम वर्ष के जो छात्र तिमाही परीक्षाओं में विफल हो गए थे उन्हें हर रोज डोम में पढ़ने के लिए रात के 9 बजे से 11 बजे तक भेजा जाता है| अब ये तो भगवान ही जानता है कि उस दौरान वे कितना पढते हैं| पर ये सच है कि इस से वे कम से कम अपने वरिष्ठ छात्रों के द्वारा किये जाने वाले submission के प्रहारों से अवश्य बच जाते हैं|

अनुमान लगाया जा रहा है कि submissions का काम अब से लगभग पन्द्रह दिन के भीतर ही समाप्त हो जायेगा तथा प्रयोग-परीक्षाएं भी इस महीने कि 29 तारीख से निर्धारित होंगी|

Monday, October 4, 2010

कोई बारिश में नाच उठता है, तो कोई उसमें सिर्फ भीग कर रह जाता है

एक और जहाँ सावन कुछ लोगों के लिए नृत्य कि वजह बन जाता है, वहीँ कुछ लोगों के लिए सावन किसी बारिश के मौसम से बढ़ कर कुछ भी नहीं होता| यही साबित कर दिखाया आज AIT कि छत्राओं ने| आज शाम कि तेज बारिश में जब ज़्यादातर लोग स्वयं को जल्द से जल्द किसी छत के नीचे ले जाने कि फ़िक्र में लगे हुए थे, वहीँ हमारे कॉलेज कि छात्राएं आसमां को अपनी छत बना कर निकल पड़ी उसमें भीगने के लिए| आज उनके छात्रावास के सामने ऐसा ही कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जैसा यहाँ चित्र में दिख रहा है|

मज़े कि बात ये है कि इस मस्ती भरे मौसम में वो आज समय पर भोजन करना भी भूल गयी पर इससे उन्हें Maggi का लजीज स्वाद चखने का एक और बहाना मिल गया|

Effervescence - सितम्बर 2010 अंक

प्रौद्योगिकी बोर्ड, AIT ने अंततः अपने मासिक समाचार पत्र "Effervescence ...  the spark within" का शुभारंभ कर दिया है|  इसके पहले संस्करण के पहले पन्ने की शुरुआत बोर्ड के परिचयात्मक लेख एवं BAJA की सुर्ख़ियों के साथ हुयी|

"हम इसके माध्यम से कॉलेज के भीतर और बाहर तकनीकी प्रगति का प्रचार करने की आशा रखते हैं" - ये कहना है संपादक का| ये तो सत्य है की इस अखबार से पुणे में एयर बाहर भी, कॉलेज की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी|

वर्तमान में Effervescence को "केवल निजी संचलन के लिए" ही रखने का इरादा है|

Friday, October 1, 2010

यूरेका कप: दूसरा दौर - अक्टूबर 1, 2010

यूरेका कप के लिए पहले दौर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और दुसरे दौर के लिए चयनित टीमों की टीम के सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से सन्देश भेज दिये गए हैं| 'कप' के आयोजकों ने टीमों से कहा है कि 2 अक्टूबर 2010 को OAC में 5:00 PM पर रिपोर्ट करें|
हर टीम के प्रति कम से कम एक सदस्य की उपस्थिति अपेक्षित समय पर आवश्यक है, ऐसा न करने पर, टीम को निरर्हित कर दिया जाएगा| बैठक के लिए मुख्य मुद्दा राउंड 2 के लिए नियमों की चर्चा रहेगा| दूसरा दौर 9 अक्टूबर, शनिवार को BCJ हॉल में सुबह 9:15 पर शुरू होगा|

4:30 के बाद outpass पर प्रतिबन्ध: सितम्बर 30, 2010

अयोध्या फैसले के अवसर पर कल शहर के लगभग सभी कॉलेजों में छुट्टी थी| परन्तु AIT के अधिकाँश छात्र कॉलेज परिसर में ही निवास करते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए, कल भी कॉलेज खुला रहा तथा अत्यंत ही सुचारू रूप से कार्यान्वित रहा|
जहाँ एक तरफ बाबरी मस्जिद के तोड़े जाने से सम्बंधित परिणामों को लेकर किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक दंगो से डरी हुयी हमारी भारत सरकार आज स्वयं चौकस थी वहीँ  कॉलेज प्रशासन ने भी सैनिकों के बच्चों की सुरक्षा के लिए कल आदेश पारित कर दिए. किसी भी छात्र को कल महाविद्यालय के परिसर से 4:30 के बाद बाहर निकलने कि अनुमति नहीं दी गयी| कुछ छात्रों को इन आदेशों के साथ थोड़ी बहुत समस्या तो महसूस हुयी परन्तु अंततः, यह साधारण के लिए हित में उठाया गया कदम था| सौभाग्य से, देश ने शांति के साथ फैसले का स्वागत किया और प्रतिबंध 1 October को हटा दिया गया|

XP v / s 7 संघर्ष : कॉलेज Wi-Fi आईपी को फिर से आवंटित किया

विन्डोज़ 7 की विशेष कमी के पश्चात, जिसमें 36 अंकों वाली Wi-Fi- की गुप्त कुंजी मात्र "show characters" पर एक क्लिक से दिखाई दे जाती है, महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने सभी छात्रों को फिर से नयी कुंजी तथा IP देने का फैसला किया है|
इस बार विभाग सिर्फ उन्ही छात्रों को IP प्रदान कर रहा है जिनके कंप्यूटर पर या तो XP है या फिर उनके पास Wi-Fi सक्षम मोबाइल फोन हैं| अतः जिन छात्रों ने पहले से IP ले रखी है परन्तु अभी तक उनके पास XP ना होकर Vista या 7 ही है, उन्हें विशेष रूप से XP डाल कर फिर से प्रशासन से नयी IP लेनी होगी| Linux उपभोक्ताओं के विषय में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है कि उन्हें कॉलेज से इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी या नहीं|
हाल ही में जिन छात्रों ने लैपटॉप खरीदे हैं, उनके उन्नत स्तर का होने के बावजूद छात्रों को XP डालने के लिए कम्पनी की सलाह के उलट अपने BIOS के साथ बदलाव करने होंगे ताकि वे XP-compatible हो सकें|