Sunday, October 10, 2010

पुलिस ने पकड़ा AITians को - अक्टूबर 10, 2010

भारत में CWG के भ्रष्टाचार की ख़बरों के बाद भी पुलिस अपनी आदतों से बाज़ नहीं आई| आज AIT के 4 छात्रों को पुलिस ने पल्सर बाइक पर लाइसेंस ना होने कि वजह से पकड़ा और आर्थिक दंड लगाया| पर जब उन्हें उक्त पैसे अदा किये गए तो वे अपनी बात से पलट गए और रिश्वत देने को कहने लगे| रिश्वत के लिए छात्रों द्वारा मना करने पर उन छात्रों को वहाँ मौजूद अफसर ने उन्हें डरा कर रिश्वत वसूलने का प्रयास किया| उन्हें ये कह कर आखिर अपनी जेब में पैसे भरवा ही लिए कि यदि उक्त रकम अदा नहीं की गयी तो वे सभी 4 छात्रों को शक के बिनाह पर अंदर कर देंगे|

कंप्यूटर शाखा के चार छात्र ज़ैनुल हसन खान (BE), मन्जीत नांदल (TE), विनीत शर्मा (TE) और नितिन ग्रेवाल (TE) आज शाम जब विश्रांतवाड़ी के समृद्धि रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकले तो बाहर निकलते ही ज़ैनुल हसन के पैर में असमय चोट लग जाने कि वजह से चारों का कुछ समय व्यर्थ हो गया| इससे उनके कॉलेज में 11 बजे के समय पर पहुचने की गुंजाइश कम हो गयी| अतः मजबूरी में उन्होंने निर्णय लिया कि वे चारों एक ही बाइक पर कॉलेज जायेंगे तो समय पर पहुँच जायेंगे| लाइसेंस ज़ैनुल के पास था पर वो चलने कि हालत में नहीं थे| इसलिए विनीत को ही बिना लाइसेंस के बाइक चलानी पड़ी|

पुलिस ने दो से अधिक लोग बिठाने के जुर्म में 400 रूपये तथा बिना लाइसेंस का जुर्म 300 रूपये लगाया| छात्रों ने गलती तो क़ुबूल की| पर साथ ही RTI के अपने हक़ के अनुसार जुर्माने की लिस्ट देखने की भी इच्छा ज़ाहिर की जिसमें किस जुर्म पर कितना दंड होगा, लिखा हो| अफसर ने उन्हें बिना लाइसेंस के 300 रूपये तो दिखाए पर दो से अधिक लोगों के बैठने के 400 रूपये दिखने से पहले बौखला गए और अंदर डालने के लिए डराने लगे| अंततः ग्रेवाल को नजदीकी ATM से पैसे निकालने की अनुमति दी गयी तथा तब तक बाकी तीनों वहीँ बैठे रहे| पर उनके वापस आने से पहले ही नांदल ने पुलिस वालों से बात कर के मात्र 400 रूपये पर ही मना लिया| अंततः वे सभी बड़ी मुश्किल से समय पर वापस कॉलेज पहुच सके|

तथ्य की बात ये है की जिस बात का जुर्माना पुलिस ने 400 रूपये बताया था, वाकई में भारत सरकार के अनुसार उसका असली जुर्माना 100 रूपये है| ये बात इन सबको वापस आकार इन्टरनेट पर जांचने पर पता चली| ये तो सच है कि जो 400 रूपये सरकार के राजकीय कोष में छात्र वैध तरीके से जमा करने पर जोर दे रहे थे, उन्ही 400 रुपयों को हमारी पुलिस ने अवैध रूप से अपनी जेब में भर लिया|

1 comment:

  1. Kyun Bhai
    Ye funde kyun

    AIT ke teen fandebaaj
    Gandhi,Nandal aur Tiger
    aur ek mahan kalkaar
    zainul sir

    logo ko sach bataya jaye
    ye char
    ek puri raat jail mei kaat k aaye hai
    aur fyn diya 2000 ka

    aur police ne aisi aisi jagah par dande maare hai ki ,mai baata bhi nahi sakhta

    ReplyDelete