Saturday, October 9, 2010

यूरेका कप: तीसरा दौर - अक्टूबर 9, 2010

यूरेका कप में 40 पंजीकृत प्रतिभागी टीमों में से सिर्फ 16 को ही दूसरे दौर में प्रवेश मिला तथा सिर्फ 6 ही आज तीसरे दौर में पहुंची| इन में से प्रथम 3 के चयन के पश्चात महाविद्यालय के निदेशक, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर, श्रीमान एस. के. लहरी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण का भी आयोजन करवाया गया| तत्पश्चात, वहीँ पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, श्रीमान वी. पी. गोसावी द्वारा पूर्व-गतिविधि 'Model-Making 2010' की भी चयनित 2 टीमों को पुरस्कार दिलवाए गए|

उक्त यूरेका कप सुबह 9:15 पर शुरू किया जाना निर्धारित था परन्तु कुछ तकनीकी समस्याओं कि वजह से लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू किया गया| छः निर्णायकों के एक मंडल की पारखी नज़रों ने सभी टीमों के स्वनिर्मित नवोंमेषणों को समझा व उनके सिद्धांत, व्यवहारिक उपयोगिता, प्रायोगिग संभावनाओं तथा प्रस्तुति के तरीकों को मद्देनज़र रखते हुए उचित परिणाम घोषित किये|

इन गतिविधियों के अध्यक्ष तथा कंप्यूटर विभाग के मुख्य, श्रीमान ढोरे ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है तथा आने वाले समय में हम इस प्रकार के नवोंमेषणों को व्यवहारिक रूप में लागू करने कि आशा रखते हैं| उन्होंने यूरेका कप के मध्यस्थ सदस्य, ऋतंभरा, सुरेन्द्र, रंजनी, अनिरुद्ध, अव्जीत, प्रेरणा तथा सुब्रोतो को सफल आयोजन के लिए बधाई दी|

आज के कप में प्रथम पुरस्कार (` 3000) अमन जमवाल तथा सुनील मिश्रा को मिला|
द्वितीय पुरस्कार (` 2000) विनीत शर्मा, नितिन ग्रेवाल, अभिषेक झा तथा नीरज परमार को मिला|
तृतीय पुरस्कार (` 1000) विनय मोर, पंकज पूनिया तथा विकास नेहरा को मिला|

गौरतलब है कि यूरेका कम Microsoft द्वारा आयोजित Imagine Cup का ही एक छोटा रूपांतरण है जिससे महाविद्यालय स्तर पर ही विद्यार्थियों की उच्च कोटि की सोच को प्रेरणा मिली है और मिलती रहेगी|

No comments:

Post a Comment