साथ ही वो पैसा कितना वापस होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता| एक अनुमान के अनुसार लगभग ` 3000 वापस किये जायेंगे| पर उड़ती अफवाहें तो यहाँ तक कह रही हैं कि छात्रावास में बिजली की जो अधिक आपूर्ति की जा रही है उसकी वजह से इन ` 3000 में से और ` 1800 काट लिए जायेंगे| अब ये तो छात्र ही जानते हैं कि बिजली की आपूर्ति कितनी की गयी है| पिछले साल परीक्षाओं के दिनों में भी रात को OBH, NBH में बिजली न होना पर GH और AIT-MG Road की street-lights में बिजली का अवश्यम्भावी होना लड़कों का सर दर्द बना रहा| अगर ये ` 1800 की अफवाह सही है और महाविद्यालय-प्रशासन यदि वाकई ऐसे फैंसले कर चुका है तो आशा है कि जहाँ बिजली का नाम लिया गया है, वहाँ काम भी वैसा ही हो|(यदि आपको ( ` ) इन दो paranthesis के बीच में रूपये का नया चिन्ह नहीं दिखाई दे रहा है, तो यहाँ क्लिक करें| इससे एक Font file (ttf) डाउनलोड होगी| उसे अपने कंप्यूटर में संस्थापित करें| अधिक सहायता के लिए मेल करें|)
No comments:
Post a Comment