Friday, October 1, 2010

XP v / s 7 संघर्ष : कॉलेज Wi-Fi आईपी को फिर से आवंटित किया

विन्डोज़ 7 की विशेष कमी के पश्चात, जिसमें 36 अंकों वाली Wi-Fi- की गुप्त कुंजी मात्र "show characters" पर एक क्लिक से दिखाई दे जाती है, महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने सभी छात्रों को फिर से नयी कुंजी तथा IP देने का फैसला किया है|
इस बार विभाग सिर्फ उन्ही छात्रों को IP प्रदान कर रहा है जिनके कंप्यूटर पर या तो XP है या फिर उनके पास Wi-Fi सक्षम मोबाइल फोन हैं| अतः जिन छात्रों ने पहले से IP ले रखी है परन्तु अभी तक उनके पास XP ना होकर Vista या 7 ही है, उन्हें विशेष रूप से XP डाल कर फिर से प्रशासन से नयी IP लेनी होगी| Linux उपभोक्ताओं के विषय में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है कि उन्हें कॉलेज से इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी या नहीं|
हाल ही में जिन छात्रों ने लैपटॉप खरीदे हैं, उनके उन्नत स्तर का होने के बावजूद छात्रों को XP डालने के लिए कम्पनी की सलाह के उलट अपने BIOS के साथ बदलाव करने होंगे ताकि वे XP-compatible हो सकें|

No comments:

Post a Comment